जलालपुर, अंबेडकर नगर। श्री नवदुर्गा कांवरिया मंडल एवं निशुल्क सेवा समिति अध्यक्ष सोनू गौड़ के नेतृत्व में बुधवार को विशाल कावड़ यात्रा रवाना हुई। यात्रा में शामिल सैकड़ों की तादाद में कांवड़ियों का हुजूम यादव चौराहा स्थित दुर्गा माता मंदिर से निकल कर घसियारी टोला, मालीपुर त्रिमुहानी होते हुए राम जानकी मंदिर पंहुचा। ।जहां कांवड़ियों एवं श्रद्धालुओं ने राम जानकी मंदिर पर पूजा किया। कांवड़ यात्रा में भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ मिथिलेश त्रिपाठी ,जिला पंचायत अध्यक्ष साधू वर्मा,पूर्व विधायक सुभाष राय नगर अध्यक्ष संजीव मिश्र, पंकज वर्मा,विकाश निषाद ने उमड़े जनसैलाब संग पूरी श्रद्धा और भक्ति से जब भगवान भोलेनाथ के बोल बम ,हर हर महादेव के जयकारे लगाते हुए कावड़ यात्रा को विदाई दी । भव्य कांवड़ यात्रा के दौरान यादव चौराहा पर दुर्गेश अग्रहरि, सुरहुरपुर मोड़ पर अमित मद्धेशिया, देवेश मिश्र, आदि ने महिला अस्पताल के सामने नगर पालिका प्रशासन द्वारा कावड़ियों को सूक्ष्म जलपान कराया गया। वही पंचम परदेसी की टीम द्वारा प्रस्तुत भक्ति गानों एवं झांकी ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। इस दौरान कोतवाल संत कुमार सिंह,आशीष सोनी, संदीप अग्रहरी, सुरेश गुप्त, आशाराम मौर्य,रोशन सोनकर , बंटी मिश्र आदि मौजूद रहे। निशुल्क सेवा समिति के सदस्य बब्लू गौड़,गप्पू गौड़, मोनू गौड़,शिव कुमार,विकाश निषाद आदि ने यात्रा की कमान संभाली। अध्यक्ष सोनू गौड़ ने बताया कि एक विशाल कावड़ यात्रा जलालपुर से काशी विश्वनाथ जलाभिषेक करने के लिए निकाली गई है। जो नाग पंचमी के दिन काशी विश्वनाथ बाबा को जलाभिषेक करेगी। यह कांवड़ यात्रा पिछले कई वर्षों से लगातार निकाली जा रही है। कावड़ यात्रा प्रारंभ होने से पहले श्री शीतला माता मंदिर पर जल भरने के बाद जलाभिषेक को काशी को प्रस्थान करते है।