अयोध्या। नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ ईडी द्वारा चार्जशीट दाखिल किए जाने के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को प्रदर्शन किया। पार्टी कार्यालय कमला नेहरू भवन से कांग्रेसी जुलूस की शक्ल में निकले, लेकिन पुलिस ने उन्हें रिकाबगंज चौराहे पर बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने वहीं धरना दिया और जमकर नारेबाज़ी की।
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे पूर्व प्रदेश अध्यक्ष निर्मल खत्री ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि मोदी सरकार लगातार विपक्षी नेताओं को डराने और दबाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा, राहुल गांधी वही नेता हैं जिन्होंने अकेले दम पर प्रधानमंत्री मोदी का राजनीतिक रूप से सामना किया है। गांधी परिवार किसी भी दबाव या धमकी से डरने वाला नहीं है।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बिहार चुनाव को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस नेतृत्व को कानूनी झमेलों में फंसाया जा रहा है ताकि वे चुनावी गतिविधियों से दूर रहें। खत्री ने कहा कि कांग्रेस इस राजनीतिक षड्यंत्र का पूरे देश में जोरदार विरोध करेगी।
प्रदर्शन में महानगर अध्यक्ष सुनील कृष्ण गौतम, जिलाध्यक्ष चेतनारायण सिंह, राम दास, शैलेन्द्र पाण्डेय, प्रवीण श्रीवास्तव सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। प्रदर्शनकारियों ने लोकतंत्र और विपक्ष की आवाज़ को दबाने के प्रयासों के खिलाफ एकजुट होकर संघर्ष जारी रखने की बात कही।