अम्बेडकर नगर। जिले के गांधी स्मारक इंटर कॉलेज,राजेसुलतानपुर के वरिष्ठ शिक्षक और साहित्यकार उदयराज मिश्र को पण्डित दीनदयाल उपाध्याय हिंदी विद्यापीठ,वृंदावन धाम,मथुरा द्वारा भोपाल में आयोजित भव्य समारोह में विद्यावाचस्पति डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया।उक्त सम्मान कार्यक्रम मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित किया गया।
ज्ञातव्य है कि उदयराज मिश्र के अबतक 24 साझा काव्य संग्रह सहित शताधिक स्तम्भ व लेख देश-विदेश की विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं।जिसके लिए उन्हें साहित्यकार के रूप में युवा प्रादेशिक एवं खेलकूद विभाग,उत्तर प्रदेश तथा विभिन्न सरकारी व सामाजिक संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया जा चुका।हिंदी भाषा को बढ़ाने की दिशा में उनके सराहनीय प्रयासों को देखते हुए संगम अकादमी कोटा द्वारा साहित्यसेवी सम्मान, मातृभाषा सम्मान व विश्व हिंदी सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है।
उदयराज मिश्र को विद्यावाचस्पति की मानद डॉक्टरेट उपाधि मिलने पर प्रधानाचार्य कप्तान सिंह,उमेश कुमार पांडेय,अनिल उपाध्याय,डॉ शिवकुमार मिश्र,डॉ विनय कुमार,राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रांतीय महामंत्री आशीष मणि त्रिपाठी,शिक्षा आयोग के विशेषज्ञ पैनलिस्ट डॉ देवी सिंह नरवार, शिक्षक विधायक ध्रुव कुमार त्रिपाठी सहित प्रबन्धक सर्वेन्द्र वीर विक्रम सिंह ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसे हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने की दिशा में सकारात्मक कदम बताया।