अंबेडकर नगर । सामाजिक समरसता एवं सद्भाव को बढ़ावा देने हेतु आगामी 29 मार्च को नगर के एक कोचिंग इंस्टिट्यूट में होली मिलन समारोह एवं हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है । गीतकार देवेंद्र तिवारी देव के संयोजन एवं उत्तर प्रदेश साहित्य सभा अंबेडकरनगर के अध्यक्ष डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु के संचालन में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता भूतपूर्व सैनिक व कवि संतराम मौर्य करेंगे । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में सुल्तानपुर के वरिष्ठ साहित्यकार विजय शंकर मिश्र भास्कर की उपस्थिति होगी । विशिष्ट अतिथि गणों में सहयोग फाउंडेशन के अध्यक्ष आशुतोष सिंह , डॉ० विजयकांत दूबे प्रबंधक विदुषी कॉलेज कटेहरी , महात्मा गोविंद साहब इंटर कॉलेज दुल्हूपुर राजित राम एवं अवर अभियंता लोक निर्माण विभाग इंकेश यादव की प्रतिभागिता रहेगी । हास्य कवि सम्मेलन हेतु अंबेडकर नगर के साथ-साथ विभिन्न जनपदों के कवियों गीतकारों को आमंत्रित किया गया है जिसमें मुख्य रूप मुनीश मिश्र , द्वारिका प्रसाद अकेला , विनीत शूरवीर , अजय कुमार उपाध्याय विभोर , सुरेंद्र रही , रामचंद्र दूबे सरल , अंजनी दूबे भारद्वाज एवं प्रदीप मांझी आदि शामिल हैं । कोचिंग इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर सूरज जोशी ने यह जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति में दी ।