◆ हनुमान जी के निशान के साथ निकाली गई शोभायात्रा
◆ हनुमानगढ़ी में संतो ने खेली होली, अबीर व गुलाल से रंगीन दिखा परिवेश
अयोध्या। रंगभरी एकादशी से रामनगरी में होलीकोत्सव की शुरुआत हो गई। आराध्य को अबीर गुलाल लगा कर संतों ने लोक कल्याण की कामना की। हनुमानगढ़ी परिसर में संत-महंत व श्रद्धालुओं ने जमकर होली खेली। अबीर व गुलाल से पूरा परिवेश रंगीन नजर आया। पुरातन काल से रंगभरी एकादशी पर यहां होली खेलने की परम्परा रही है। एकादशी पर रामनगरी में श्रद्धा, भक्ति के साथ होलिकोत्सव का मिश्रित संगम नजर आया। इससे पूर्व संतों ने हनुमान जी के निशान की पूजा की। संतो द्वारा होली खेलते हुए हनुमान जी के निशान को साथ में लेकर अयोध्या की पंचकोसी परिक्रमा की।
पम्परागत जलूस के दौरान अयोध्या की सड़क पर रंग गुलाल नजर आया। रामनगरी में होलीकोत्सव की शुरुआत हो गई। हनुमानगढ़ी के नागा साधु हनुमान जी के साथ मठ मंदिरों में होली का निमंत्रण दे रहे हैं। रामनगरी के मंदिरों में विराजमान विग्रह की भोग आरती के बाद गुलाल लगाया गया। संतो ने होली खेलते हुए रामनगरी की पंचकोसी परिक्रमा किया। भक्तों को प्रसाद के रुप में गुलाल लगाया गया। परम्परागत रुप से रंगभरी एकादशी से होलीकोत्सव की शुरुआत होती है। इस दौरान सुरक्षा के व्यापक प्रबन्ध किए गये थे।