Sunday, September 22, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरहाई स्कूल इंटरमीडिएट में रिकॉर्ड अंको से परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थी...

हाई स्कूल इंटरमीडिएट में रिकॉर्ड अंको से परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थी सम्मानित

भीटी अम्बेडकर नगर । यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट में रिकॉर्ड अंको से परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्र-छात्राओं को राम लखन स्नातकोत्तर महाविद्यालय में कार्यक्रम आयोजित करके सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि भीटी डॉ राना वीर सिंह उर्फ वीरू सिंह तथा विशिष्ट अतिथि की भूमिका में पूर्व ब्लाक प्रमुख भीटी शिव प्रसाद यादव, तथा कटेहरी विधानसभा के कद्दावर नेता मलखान सिंह रहे। कार्यक्रम का संचालन भाजपा नेता जालिम सिंह ने किया।इस दौरान भीटी तहसील में हाई स्कूल तथा इंटर में 90% से अधिक अंक पाने वाले छात्र छात्राओं को माला पहना कर मिठाई खिलाकर तथा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।सम्मानित होने वालों में श्रेयसी सिंह पुत्री अभय नारायण सिंह निवासी बनगांव,गरिमा यादव पुत्री विजय यादव निवासी बासू पुर बनियानी,शिवा पांडे पुत्र विजय पांडे निवासी सेहमलपुर पीठापुर,महक विश्वकर्मा पुत्री राजेश विश्वकर्मा राम बाबा,खुशी पांडे पुत्री विजय पांडे निवासी लोकनाथपुर महरुआ शामिल रहे।उपस्थित प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को सम्मानित करते हुए बीरू सिंह ने कहा कि परिश्रम तथा मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता लगन एवं मेहनत से पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं को सफलता जरूर मिलती है,उन्होंने कहा कि मेरे संस्थान के माध्यम से आगे भविष्य में इन बच्चों का हर प्रकार से मदद की जाती रहेगी।प्रतिभा सम्मान समारोह को पूर्व ब्लाक प्रमुख भीटी शिव प्रसाद यादव,कद्दावर नेता मलखान सिंह , मीडिया प्रभारी प्राथमिक शिक्षक संघ रुपेंद्र कुमार तिवारी ने संबोधित किया।इस दौरान राम लखन स्नातकोत्तर महाविद्यालय के मैनेजर मलखान सिंह ने श्रेया सिंह निवासी बनगांव की इस उपलब्धता पर पिच रोड से बच्ची के घर तक इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य कराने का आश्वासन दिया है और वही सभी बच्चों को अपने विद्यालय में निशुल्क शिक्षा व्यवस्था मुहैया कराने का संकल्प लिया है।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments