जलालपुर,अंबेडकर नगर। लाखों रुपए की लागत से जगह जगह लगे हाई मास्ट लाइट मात्र दिखावा बनकर रह गए हैं। जानकारी के अनुसार लाखों रुपए की लागत से मालीपुर चौराहा, सुरहुरपुर ,मालीपुर स्टेशन और धवरुवा में हाई मास्ट लाइट सौर ऊर्जा लगा हुआ है जो कई माह से मात्र दिखावा बनकर रह गया है जो बिना देखरेख के अभाव में जलता ही नहीं है और न ही इसकी कोई देख रेख करने वाला है । लोगों का कहना है कि यह लाइट कई माह से खराब है पर इसकी तरफ किसी का नजर ही नहीं जाता है। केवल चौराहों पर लगकर दिन की शोभा बढ़ा रहे हैं। इतना ही नहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी गांव को जगमग करने के लिए ग्राम प्रधानों द्वारा महंगे दामों पर गांव में जगह-जगह सौर ऊर्जा लाइट लगवाई गई परंतु आज भी वे दुर्दशा के शिकार हैं, जिसका कोई देखरेख करने वाला भी नहीं है । इन लाइटो में बैटरी भी नदारद है। जिसमें बैटरी है भी वह किन्ही कारणों से जल भी नहीं रही है। सूत्रों की माने तो लोगों के दरवाजे या अन्य स्थानों पर लगे लाइटों की बैटरियों को बेच लिया गया है लेकिन ग्राम प्रधानों द्वारा इस पर कभी ध्यान नहीं दिया गया।