अयोध्या। ओबीसी आरक्षण पर हाईकोर्ट के आदेश पर पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री नरेश कश्यप ने कहा कि पहले इस निर्णय का विस्तार से अध्ययन किया जायेगा। उसके बाद निर्णय लिया जायेगा कि सुप्रीम कोर्ट में मामले को ले जाना है अथवा आयोग बनाकर ट्रिपल टेस्ट कराने कराना है। उन्होने कहा कि ओबीसी के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण है। सरकार चाहेगी कि ओबीसी को उनका हक मिले और न्यायालय के फैसले का भी सम्मान हो। इसके लिए मुख्यमंत्री जल्द कोई फैसला लेंगे।