◆ 20 अक्तूबर को रतनपुर गांव के पास मिला था शव
अम्बेडकरनगर। कोतवाली अकबरपुर पुलिस व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा कोतवाली अकबरपुर में पंजीकृत हत्या के एक मामले में वांछित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर आलाकत्ल बरामद करते हुए घटना का खुलासा किया। गौरतलब है कि बीते 20 अक्टूबर को अकबरपुर कोतवाली अन्तर्गत ग्राम रतनपुर हाईवे के पास एक अज्ञात शव प्राप्त हुआ था। जिसके सम्बन्ध में अकबरपुर कोतवाली मे अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया था। पूछताछ करने के उपरान्त शव की शिनाख्त हेमन्त पाण्डेय पुत्र स्व0 राजाराम पाण्डेय निवासी ग्राम महुअल थाना जलालपुर के रुप में हुई थी। उपरोक्त घटना क्रम के सफल अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये थे।
रविवार को कोतवाली अकबरपुर पुलिस व स्वाट् की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सम्बन्धित विवेचनात्मक कार्यवाही के उपरान्त प्रकाश में आये ज्ञान प्रकाश पाण्डेय उर्फ सोनू पुत्र दुर्गविजय पाण्डेय निवासी ग्राम सिकन्दरपुर थाना मालीपुर वा तेजस्व कुमार पाण्डेय पुत्र कैशल कुमार पाण्डेय पता उपरोक्त को मुखबिर की सूचना के आधार पर मालीपुर रोड सिझौली पुल के नीचे से घटना में प्रयुक्त एक अदद मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तगणों की निशानदेही पर मालीपुर रोड इस्माइलपुरगंज ढलवा मार्ग के पुलिया के पास झाड़ियों से आलाकत्ल लोहा का कड़ा व मृतक का एक अदद मोबाइल फोन बरामद किया गया। पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया की हम लोग मृतक के साथ मिलकर शराब पी रहे थे तत्समय हमारी मृतक हेमन्त पाण्डेय से किसी बात को लेकर कहासुनी/मारपीट हो गयी। इसी बात को लेकर मृतक को सबक सिखाने व अपना वर्चस्व बनाए रखने के लिए हम लोगों नें मृतक हेमन्त पाण्डेय की उपरोक्त बरामद आलाकत्ल से मारकर हत्या कर दी।