अंबेडकर नगर। स्वस्थ बालक-बालिका स्पर्धा पोषण अभियान के अन्तर्गत 20 मार्च से तीन अप्रैल तक आयोजित पोषण पखवाड़ा के समापन सोमवार को हुआ।जनपद के सभी ग्राम पंचायतों में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्र के बच्चों का वजन एवं लम्बाई लेकर स्थानीय ग्राम समिति के परीक्षणोपरांत स्वस्थ पाये गये बालक-बालिका को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। बच्चों के साथ उपस्थित उनके अभिभाषक एवं माताओं को बच्चों के स्वास्थ एवं पोषण के प्रति कैसे सजग रहे उसके लिए प्रेरित भी किया गया। कार्यक्रम के मौके पर ग्राम पंचायत आलमपुर शेखपुर वि0ख0 टांडा के तीन बच्चों को क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान के प्रमाण पत्र जिला कार्यक्रम अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी टांडा एवं तारावती मुख्य सेविका तथा ग्राम प्रधान राम जगत रमा वर्मा एवं सचिव अखिलेश कुमार गौड़ की उपस्थिति में दिया गया। इसी प्रकार बाल विकास परियोजना शहर- अकबरपुर मे आयोजित कार्यक्रम में वार्ड गांधीनगर के तीन बच्चों- नीमू पुत्री अमित, नोमान पुत्र गुलजार एवं सुयांश पुत्र सुरेश को क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार स्वरूप प्रमाण-पत्र जिला कार्यक्रम अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी अकबरपुर एवं मुख्य सेविका श्रीमती शिवकुमारी की उपस्थिति में दिया गया। इसी प्रकार वार्ड उसरहवा के तीन बच्चों- प्रियांशी पुत्री रोहित, ऋषित पुत्र सुधीर एवं प्रतीक पुत्र जितेन्द्र कुमार को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार स्वरुप प्रमाण पत्र दिया गया। उपस्थित सभी अभिभावकगण को स्वास्थ्य एवं पोषण के प्रति जागरुक भी किया गया।