जलालपुर अम्बेडकर नगर। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बायोमैट्रिक हाजिरी के आदेश के बाद स्वास्थ विभाग के आशा, एएनएम द्वारा अपने संगठन के माध्यम से विरोध जताते हुए स्वास्थ अधीक्षक के माध्यम से महानिदेशक परिवार कल्याण निदेशालय लखनऊ के नाम ज्ञापन सौंपा है ।
स्वास्थ उप केंद्रों पर तैनात स्वास्थ कर्मचारियों की बायोमैट्रिक हाजिरी के आदेश के बाद केंद्र पर तैनात ए एन एम का विरोध शुरू हो गया है। केंद्रों पर तैनात ए एन एम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगपुर में बड़ी संख्या में पहुंच कर बायोमेट्रिक हाजिरी के बहिष्कार को लेकर धरना देते हुए स्वास्थ्य अधीक्षक जयप्रकाश के द्वारा परिवार कल्याण मंत्रालय को एक संबोधित ज्ञापन दिया। धरना दे रही है ए एन एम ने कहा कि दूर दराज के क्षेत्र में बने स्वास्थ्य केंद्र पर हम लोगो की तैनाती होती है, क्षेत्रों में भ्रमण कर टीकाकरण अभियान, संचारी रोग जैसे कार्यक्रम में शामिल होने से बायोमैट्रिक हाजिरी लगाना संभव नहीं। जिसको देखते हुए मंत्रालय को यह आदेश वापस लेना चाहिए।इस दौरान धरना प्रदर्शन मे सुनीता मिश्रा,नीलम यादव,प्रियंका देवी,मधुबाला,राधिका शर्मा,पूनम देवी समेत तमाम एएनएम मौजूद रही।