अयोध्या। रामनवमी पर स्वास्थ्य विभाग एलर्ट मोड पर रहेगा। विभिन्न सरकार चिकित्सालयों में 60 बेड आरक्षित कर दिए गए है। चिकित्सकाें के अवकाश निरस्त कर दिए गए है। अधिकारियों द्वारा अस्पतालों की लगातार मानीटरिंग की जाएगी।
रामनवमी पर अयोध्या में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की सम्भावना है। इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां की है। राम नवमी को लेकर मेडिकल कालेज में 30, जिला अस्पताल में 20 व श्री राम चिकित्सालय में 10 बेड को आरक्षित किया गया। गर्मी को देखते हुए प्रशासन द्वारा भी बचाव के इंतजाम किए गए है। 14 अस्थाई चिकित्सालय बनाए गए है। जहां मेडिकल स्टॉफ की मौजूदगी रहेगी। दस स्थानों पर एम्बुलेंस खड़ी रहेगी। एम्बुलेंस प्वाइंट में रामनगरी में कंट्रोल रुम, पक्का घाट, रामजन्मभूमि प्रवेश द्वार, रामजन्मभूमि निकास द्वार, रामजन्मभूमि गर्भगृह, टेढ़ी बाजार, अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन, नागेश्वरनाथ मंदिर, साकेत पेट्रोल पम्प, कारसेवक पुरम, श्रृंगारहाट बैरियर, बन्धा तिराहा, हनुमानगढ़ी व कनक भवन में अस्थाई चिकित्सालय बनाए गये है। इसके साथ में रामजन्मभूमि, कनक भवन, हनुमानगढ़ी, लतामंगेश्कर चौराहा, साकेत पेट्रोल पम्प, श्रृंगार हाट बैरियर, नागेश्वरनाथ, टेढ़ी बाजार, कंट्रोल रुम व पक्का घाट शामिल हैं।
जिला अस्पताल के सीएमएस डा. एके सिन्हा ने बताया कि रामनवमी को लेकर इमरजेंसी सेवाएं अलर्ट पर रहेगी। सभी प्रकार के दवाओं की उपलब्धता पहले से है। चिकित्सकों की छुट्टियां रद्द कर दी गई है। रामनवमी के दिन अस्पताल की लगातार मानीटरिंग की जाएगी।