बसखारी अंबेडकर नगर। मंगलवार को मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम के तहत आगनबाडी केंद्र भटपुरवा में एक कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें प्रेम कुमारी सिंह बीएसडब्ल्यू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसखारी के साथ सी एच ओ संध्या वर्मा,आशा प्रभावती यादव एवं आंगनबाड़ी कार्य कत्री संध्या की देखरेख में 0 से 5 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण किया गया। साथ ही लगभग 3 दर्जन महिलाओं का स्वास्थ्य जांच करके उनको आवश्यकतानुसार आयरन और कैल्शियम की गोलियां भी दी गई। बीएसडब्ल्यू प्रेम कुमारी सिंह ने बताया कि महिलाओं में अक्सर खून के कमी की शिकायत आती है। जिसमें लापरवाही बरतने पर बाद में दिक्कतें आती हैं। इसलिए समय-समय पर जांच कर कैल्शियम और आयरन की गोली देना आवश्यक होता है। जिसके लिए सरकार के निर्देश पर मिशन इंद्रधनुष के तहत गांव-गांव में जगह-जगह कैंप लगाकर टीकाकरण व स्वास्थ्य जांच का कार्यक्रम चलाया जा रहा है।