अयोध्या। सीएमओ डॉ संजय जैन के निर्देश पर जन जागरूकता व डेंगू पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जनपद के तीन स्थान पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
नगर के बल्लाहाता में वीर धर्मशाला के सामने, अवधपुरी कॉलोनी में मेहताबाग चौराहे व वजीरगंज जप्ति में श्री राम गेस्ट हाउस के सामने स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। शिविर में बुखार से पीड़ित मरीजों कि मलेरिया एवं डेंगू की जांच की गई। इन तीनो क्षेत्रों में नगर निगम द्वारा प्रातः सफाई कराई गई। उसके पश्चात फाइलेरिया कार्यालय द्वारा लार्वा निरोधक का छिड़काव कराया गया। मलेरिया कार्यालय द्वारा डोमेस्टिक ब्रीडिग चेकिंग का कार्य करने के साथ साथ शाम को फॉगिंग भी कराई जाएगी। अभियान में समन्वित रूप से जन सामान्य को डेंगू व अन्य वेक्टर जनित रोगों से बचाव हेतु जागरूक किया गया। लार्वा चेकिंग में जिन घरों मच्छर के लार्वा पाए गए उनको नोटिस निर्गत कर चेतावनी दी गई।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा अपील की गई कि लोग अपने घर के बर्तनों, कूलर, पानी की टंकी, फ्रिज की पीछे की ट्रे, घरों के आसपास पड़े टायर, टूटे लोहे व प्लास्टिक के पात्रो में पानी इकट्ठा ना होने दें क्योंकि मच्छर इन्हीं में पनपते हैं । सप्ताह में एक बार पानी वाले बर्तनों को साफ अवश्य करें। डेंगू का मच्छर दिन में काटता है इसलिए मच्छर के काटने से बचने के लिए जरूरी है कि हम पूरी बांह के कपड़े पहने और मच्छरदानी एवं अन्य उपायों का प्रयोग करें। बुखार, कमजोरी जैसी शरीर में कोई भी समस्या आने पर घबराएं नहीं और किसी चिकित्सक से परामर्श ले कर उपचार कराएं।
इस दौरान डॉ राम मणि शुक्ला नगर स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ वी पी त्रिपाठी अर्बन नोडल, डी के श्रीवास्तव फाइलेरिया नियंत्रण अधिकारी, मंजुला आनंद, जिला मलेरिया अधिकारी, फाइलेरिया निरीक्षक दीपक तिवारी, अंकित राणा, मलेरिया निरीक्षक मंजू देवी ,आलोक शुक्ला, कीट संग्रह वीर बहादुर आदि मौजूद रहे।
डेंगू के प्रभावी नियंत्रण के लिए जारी किया गया कंट्रोल रूम का सम्पर्क नंबर
डॉ अरविंद श्रीवास्तव एपिडोमोलॉजिट ने आम जनता से अपील कि किसी को डेंगू या बुखार होने पर सीएमआ अयोध्या आधीन कंट्रोल रूम कार्यरत है। समस्या होने पर मोबाइल नंबर – 7081670802 संपर्क करे।