अंबेडकर नगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन की उपस्थिति में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भीटी में आकांक्षात्मक विकास खंडों के 75 इंडिकेटर के अंतर्गत हेल्थ एंड न्यूट्रिशन की समीक्षा बैठक आयोजित किया गया। थीम -1 के अंतर्गत हेल्थ एंड न्यूट्रिशन के 23 इंडिकेटर बनाए गए हैं। जिलाधिकारी द्वारा विस्तार से समीक्षा किया गया। जिसमे गर्भवती की पहचान, डिलीवरी, पूर्ण प्रति रक्षित बच्चे का डाटा इंडिकेटर गिरे हुए पाए गए। जिस पर नाराज जिलाधिकारी द्वारा एम ओ आई सी को निर्देश देते हुए कहा कि इन सभी कार्यों में जल्द से जल्द सुधार किया जाए और डाटा को महीने के अंत तक सही तरीके से फीड कराया जाए। बैठक के दौरान आशा कार्यकत्री तथा आशा संगिनी के भुगतान के बारे में भी चर्चा किया गया। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि आशाओं का भुगतान प्रत्येक माह समय से अवश्य किया जाए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ श्रीकांत शर्मा,उप जिलाधिकारी भीटी, अपर सीएमओ, क्षेत्राधिकारी भीटी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।