Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर हज यात्रियों का किया गया टीकाकरण

हज यात्रियों का किया गया टीकाकरण

0
4

जलालपुर अम्बेडकर नगर। इस वर्ष हज के पवित्र सफर पर जाने वाले जिले के हजयात्रियों का मंगलवार को जलालपुर के उर्दू बाजार स्थित मदरसा करामतिया में टीकाकरण किया गया साथ ही इन्हें प्रशिक्षित भी किया गया।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगपुर की स्वास्थ्य टीम ने बचे 40 हजयात्रियों का टीका करण किया।जिस में 20 महिला यात्री शामिल हैं। सोमवार को टांडा में जिले के 173 हजयात्रियों में से 134 हजयात्रियों का टीकाकरण किया गया था। जब कि बचे हुए 39 हजयात्रियों का टीकाकरण मंगलवार सुबह दस बजे से मदरसा करामतिया में शुरू हुआ। इस दौरान मशहूर आलिमे दीन मौलाना नजीबुल्लाह ने  हजयात्रियों को प्रशिक्षित करते हुए हाजियों को हज से जुड़ी जानकारियां व हज के अरकान अदा करने के तौर तरीकों पर विस्तार से प्रकाश डाला। टीकाकरण व प्रशिक्षण के बीच मास्टर असरार अहमद, मुदस्सिर नूर,मुख्तार अहमद,मो.अकरम,नूरुद्दीन अलीग समेत अन्य हाजियों का मार्गदर्शन कर रहे थे। जब कि स्वास्थ्य टीम में चिकित्साधिकारी डॉ अरुण कुमार, महिला चिकित्सक डॉ नायला, फार्मासिस्ट मनोज कुमार,स्टाफ नर्स मंजू साहनी,सरिता,एएनएम महिमा यादव व अजहर एजाज ने हाजियों का टीकाकरण कर केंद्रीय स्वस्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय से निर्गत हेल्थ कार्ड हाजियों को सौंपा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here