अयोध्या। गांधी सभागार में ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी शामिल हुए। नंद गोपाल नंदी ने कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित करके किया। कार्यक्रम में अयोध्या मंडल के लगभग सैकड़ों व्यापारी और निवेशक शामिल हुए। गांधी सभागार में जिलाधिकारी नीतीश कुमार के साथ मुख्य विकास अधिकारी अनीता यादव एसएसपी मुनिराज जी भी शामिल हुए।अयोध्या मंडल के व्यापार में पैसा लगाने वाले व्यापारियों ने मंत्री नंद गोपाल नंदी के सामने अपनी अपनी बातें रखी और मुख्यमंत्री के इस कदम को सराहा। अयोध्या से हाईफ्लो इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड का प्रतिनिधित्व कर रहे सुमित जायसवाल ने बताया कि सरकार की यह पहल बहुत अच्छी है। इससे पहले 2018 की समिट में हमारी कंपनी ने निवेश किया था परंतु अब हमारा निवेश कम था केवल 10 करोड़ का था लेकिन इस बार हम 100 करोड़ निवेश करेंगे जो हम 8 साल में पूरा होगा। इस बार हम बैटरी की नई यूनिट प्रपोज कर रहे हैं जिसमें 500 लोगों को रोजगार मिलेगा।