जलालपुर अंबेडकर नगर। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश के क्रम में क्षय रोग मुक्त अभियान के अन्तर्गत छय रोगियों को गोद लेने हेतु प्रदेश में व्यापक अभियान चलाई जाने के संबंध में निर्देश का पालन करते हुए बीस टीवी मरीजों को आशीर्वाद सेवा ट्रस्ट समिति जलालपुर द्वारा गोद लिया गया । इसके संबंध में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अनिल त्रिपाठी ने बताया कि सरकार चाहती है की प्रदेश छय रोग से मुक्त हो इसी क्रम में आशीर्वाद सेवा ट्रस्ट समिति द्वारा 20 टीवी मरीजों को गोद लेकर उनका इलाज किया जाएगा और यह प्रयास किया जाएगा कि क्षेत्र में कोई भी टीवी का मरीज ना रह पाए । इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलालपुर के अधीक्षक जयप्रकाश, डॉ वेद प्रकाश एम ओ टीसी, अनुरोध मिश्रा, राजन माथुर, ब्लॉक लेखा प्रबंधक एवं आशीर्वाद सेवा ट्रस्ट जलालपुर के समस्त सदस्य कृष्ण कुमार उर्फ( रिन्नू गुप्ता) गुलाम सुभानी, आलोक बाजोरिया, कुलदीप अग्रहरि, डॉक्टर अमित टंडन, बालमुकुंद गुप्त, अरुण यादव ,पुरोहित रामदौर मिश्रा, हृदय शंकर मिश्रा, आशीष शर्मा समेत तमाम लोग मौजूद रहे।इस अवसर पर मरीजों को पौष्टिक आहार के क्रम में च्यवनप्राश , शहद एवं कंबल वितरण भी किया गया ।