◆ विद्यालय का शत-प्रतिशत परिणाम, क्षेत्र में खुशी की लहर
अम्बेडकर नगर। मंगलवार को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की हाइस्कूल व इंटर का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ। परीक्षाओं में इस वर्ष ग्रिफिन पब्लिक स्कूल ने शानदार प्रदर्शन कर जनपद में अपनी मजबूत शैक्षिक उपस्थिति दर्ज कराई है। विद्यालय ने शत-प्रतिशत सफलता प्राप्त कर एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि अनुशासन, परिश्रम और उत्कृष्ट शिक्षण व्यवस्था से हर मंजिल पाई जा सकती है।
कक्षा 12वीं के विज्ञान वर्ग में आकांक्षा सरोज ने 95 प्रतिशत अंक अर्जित कर विद्यालय ही नहीं, जिले में भी प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उनके इस प्रदर्शन पर विद्यालय में खुशी का माहौल है। विद्यालय की अन्य छात्राओं और छात्रों ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए उच्च अंक प्राप्त किए। पूर्वी ठाकुर ने 93 प्रतिशत, अंशुमान दूबे ने 87.2 प्रतिशत, अभिषेक यादव ने 86 प्रतिशत, साक्षी ने 85.8 प्रतिशत, मानसी पटेल एवं उत्कर्ष ने 84.4 प्रतिशत, अंकित सिंह और सुहानी ने 82.4 प्रतिशत तथा अनुपम प्रजापति ने 82.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। वहीं, कक्षा 10वीं के छात्र-छात्राओं ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए विद्यालय की प्रतिष्ठा को नई ऊंचाई दी। प्रज्ञा सिंह ने 95.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया। आरवी सिंह ने 93.2 प्रतिशत, शौर्य पटेल ने 92.8 प्रतिशत, अंशुल और ध्रुव ने समान रूप से 90.6 प्रतिशत अंक अर्जित किए। विद्यालय के प्रबंधक प्रशांत पांडेय ने छात्रों की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह परिणाम विद्यालय की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और अनुशासित वातावरण का परिणाम है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों ने विद्यालय की विशिष्ट पहचान को और सुदृढ़ किया है। विद्यालय की प्रबंधिका दीपशिखा पांडेय ने कहा कि छात्रों की यह उपलब्धि पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। यह परिणाम आने वाले शैक्षिक वर्षों के लिए प्रेरणा का कार्य करेगा।
प्रधानाचार्य मौसम पांडेय ने कहा कि विद्यार्थियों की सफलता शिक्षकों के मार्गदर्शन, अभिभावकों के सहयोग और छात्रों की मेहनत का सम्मिलित परिणाम है। उन्होंने विश्वास जताया कि विद्यालय आगे भी इसी प्रकार शिक्षा के क्षेत्र में नई उपलब्धियां प्राप्त करता रहेगा। छात्रों की सफलता पर विद्यालय परिवार, अभिभावकों और क्षेत्रीय जनमानस में हर्ष की लहर है। बोर्ड परीक्षा परिणाम को लेकर शिक्षा जगत में ग्रिफिन पब्लिक स्कूल की सराहना की जा रही है।