जलालपुर अंबेडकर नगर। नगर पालिका परिषद के विस्तारित क्षेत्र में हो रहे निर्माण कार्यों में आने वाले हरे पेड़ों को अपनी आहुति देनी पड़ रही है। ताजा मामला जलालपुर कस्बे से सामने आया है। कस्बे को जिला मुख्यालय से जोड़ने वाले मुख्य मार्ग पर नगर पालिका परिषद के विस्तारित क्षेत्र में सड़क के किनारे नाले का निर्माण करवाया जा रहा है। इसी नाले के निर्माण के बहाने सड़क के किनारे खड़े कई पुराने हरे पेड़ों को काट कर गिरा दिया गया है। एक तरफ जहां सरकार वृक्षारोपण क्षेत्र को हरा भरा बनाए रखने का प्रयास कर रही है वहीं दूसरी ओर जिला मुख्यालय को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग पर ही वर्षों से खड़े पुराने हरे पेड़ों की कटान संबंधित विभाग की जिम्मेदारी व जवाबदेही पर सवाल खड़ा करते हैं। उल्लेखनीय है कि पास में ही कई लोगों के चबूतरे और निर्माण को बचाने हेतु नाले को कई बार घुमा दिया गया है किंतु हरे भरे पेड़ों को कटने से बचाने हेतु किसी ने भी जिम्मेदारी उठाने की जरूरत नहीं समझी। इस संबंध में संबंधित नगर पालिका परिषद तथा वन विभाग से हरे पेड़ों की कटान व उनके संरक्षण के संबंध में उनका पक्ष जानने का प्रयास किया गया किंतु वन क्षेत्राधिकारी द्वारा फोन रिसीव नहीं किया गया तथा नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी का फोन स्विच ऑफ रहा।