जलालपुर, अंबेडकर नगर । भियांव ब्लॉक परिसर में लगा आम का हरा पेड़ किसी ने काट कर वही रख दिया परंतु पेड़ को किसने काटा यह ब्लाक अधिकारियों को पता तक नहीं है। प्रदेश सरकार एक तरफ से जहाँ पेड़ लगवा रही है इसके लिए वृक्ष लगाओ अभियान चला रही है और हरे पेड़ काटने पर रोक है लेकिन भियांव ब्लाक परिसर में लगा आम का हरा पेड़ काट दिया गया ,आम का पेड़ काटकर उसकी लकड़ी को वही रख दिया गया,बताया जाता है कि आम का पेड़ सुबह काटा गया लेकिन जब लोग आने जाने लगे तो वही रख दिया गया ,आम का हरा पेड़ किसने काटा इसको पता लगाने की जरूरत भी कोई नही समझ रहा है,वही जब इस बारे में जब खण्ड विकास अधिकारी भियांव अंजलि भारती से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि मुझे पेड़ कटने की कोई जानकारी नही है। फिलहाल हरे पेड़ की काटने की चर्चा जोरो से हो रही है क्या बिना किसी के मिली भगत से किसने ऐसी घटना को अंजाम दिया जो ब्लाक अधिकारियों व कर्मचारियों को पता तक ही नहीं है।