अम्बेडकर नगर। जनपद के अयोध्या-अम्बेडकर नगर मार्ग पर स्थित संकट मोचन श्री हनुमान मंदिर न्यास में जेष्ठ मास के द्वितीय मंगलवार को भक्ति और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला। मुख्यालय से लगभग 8 किलोमीटर दूर स्थित इस पावन स्थल पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
मंदिर न्यास द्वारा आयोजित इस धार्मिक अवसर पर हनुमान जी की विधिवत पूजा-अर्चना की गई और श्रद्धालुओं को दोपहर 4 बजे से प्रभु का प्रसाद वितरित किया गया। दूर-दराज से आए भक्तों ने पूरे श्रद्धा भाव से दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किया। संपूर्ण मंदिर परिसर भक्ति रस में डूबा रहा और ‘जय बजरंगबली’ के जयकारों से गूंज उठा। आयोजन को सफल बनाने में मंदिर न्यास के अध्यक्ष संगम पाण्डेय बाबा, पुजारी अरुण तिवारी, व्यवस्थापक अरुण तिवारी मक्कू, विशाल तिवारी, मनु कुमार, दिलीप, हेमंत चतुर्वेदी, नितेश पाण्डेय सहित अन्य सदस्यों एवं स्थानीय लोगों का सराहनीय योगदान रहा।
बताया गया कि जेष्ठ मास के प्रत्येक मंगलवार को इस मंदिर में भव्य आयोजन होता है, जिसमें दूर-दराज के श्रद्धालु बड़ी संख्या में शामिल होकर आस्था व्यक्त करते हैं। यह आयोजन न केवल धार्मिक श्रद्धा का प्रतीक है, बल्कि सामाजिक एकता और सहयोग की मिसाल भी बनता जा रहा है।