अम्बेडकर नगर। मनसापुर बाजार में बुधवार को ‘अथर्व फैशन बाजार’ नामक एक भव्य फैंसी कपड़ों के शोरूम का उद्घाटन भाजपा जिला महामंत्री विनय पांडे द्वारा किया गया। उद्घाटन के मौके पर क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
इस अवसर पर विनय पांडे ने कहा कि इस तरह के प्रतिष्ठान से स्थानीय लोगों को काफी लाभ मिलेगा। अब उन्हें अच्छी क्वालिटी और ब्रांडेड कपड़ों के लिए दूर-दराज के बाजारों का रुख नहीं करना पड़ेगा। यह शोरूम क्षेत्र के लोगों के लिए एक बड़ी सौगात है। शोरूम के मालिक आदेश यादव ने बताया कि यहां सभी प्रमुख ब्रांडों के पुरुष, महिला एवं बच्चों के फैंसी कपड़े किफायती दामों पर उपलब्ध हैं। ग्राहकों की संतुष्टि और गुणवत्ता को प्राथमिकता दी जाएगी। शोरूम के उद्घाटन के बाद क्षेत्रवासियों में काफी उत्साह देखने को मिला। स्थानीय लोगों ने इसका स्वागत करते हुए इसे क्षेत्र के विकास की दिशा में एक सकारात्मक कदम बताया