आलापुर अंबेडकरनगर। आलापुर तहसील के विकास खंड रामनगर में स्थिति, ग्राम पंचायत राउतपारा के मजरे सेहरामऊ निवासिनी मालती पत्नी हरिप्रसाद व अनामिका पत्नी राम प्रसाद ने ग्राम पंचायत सचिव के ऊपर आवास की दूसरी किश्त जारी करने के लिए रूपये मांगने का आरोप लगाया है। पीड़ितों को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास मिला है,जिसकी प्रथम किस्त की धनराशि प्राप्त हो चुकी है। नीव स्तर तक कार्य करके प्रथम किस्त का उपभोग कर लिया गया है। शेष सामग्री नही है। धनराशि के अभाव में आगे का कार्य बंद है। दूसरी किस्त का भुगतान करने के लिए ग्राम पंचायत सचिव द्वारा अवैध रूप से दस हजार रूपए की मांग की जा रही है। लाभार्थियों द्वारा पैसा न दे पाने की स्थिति में ग्राम पंचायत सचिव द्वारा दूसरी किस्त का भुगतान करने में हीला हवाली की जा रही है। इस संबंध में खंड विकास अधिकारी रामनगर से मिलकर शिकायत की , परंतु उनके द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई। लाभार्थी, मालती व अनामिका आवास न बनने के कारण मानसिक रूप से परेशानी हो रही है। बरसात आने पर किसके घर में रहेगी। दोनों लाभार्थियों ने बताया ग्राम पंचायत सचिव द्वारा पांच हजार रुपए की अवैध वसूली भी की जा चुकी है। दूसरी किस्त जारी करने के लिए ग्राम पंचायत सचिव द्वारा अवैध रूप से दस हजार रूपए की मांग की जा रही है।
लाभार्थियों ने जिलाधिकारी से शिकायत करते हुए न्याय की गुहार लगाई है। जब ग्राम पंचायत सचिव के पास संपर्क किया गया तो उनका फोन नहीं उठा। इस संबंध में जब खंड विकास अधिकारी से संपर्क किया गया तो उनका भी फोन नहीं उठ सका। अब देखना यह है कि जिला अधिकारी द्वारा ऐसे अधिकारियों के खिलाफ जांच कर कार्यवाही की जाती हैं या नहीं।