बीकापुर, अयोध्या । ग्राम पंचायत अधिकारियों, ग्राम पंचायत सचिवों सहित फील्ड में कार्य करने वाले पंचायत कर्मियों ने मांगों को लेकर गुरुवार को कार्य बहिष्कार करके विकासखंड परिसर में तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन शुरू किया गया। बीते शनिवार को हैरिंग्टनगंज विकासखंड अंतर्गत थाना इनायत नगर क्षेत्र के पलिया जगमोहन ग्राम पंचायत में प्रधान प्रतिनिधि तथा ग्राम सचिव के मध्य हुए विवाद में स्थानीय पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर हीला हवाली करने का आरोप लगाते हुए आक्रोश जताया गया। ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के जिलाध्यक्ष नसीम खान के नेतृत्व में ग्राम पंचायत अधिकारी संघ तथा ग्राम विकास अधिकारी संघ के संयुक्त तत्वाधान में पंचायत कर्मियों ने धरना प्रदर्शन किया गया। और अपना विरोध दर्ज कराया। ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के जिला अध्यक्ष नसीम खान तथा राजकुमार यादव ने इस दौरान इनायत नगर पुलिस प्रशासन पर भेदभावपूर्ण रवैया अपने का आरोप लगाते हुए चेतावनी दी कि यदि 3 दिन के भीतर पीड़ित ग्राम सचिव की तहरीर पर आरोपी प्रधान प्रतिनिधि के विरुद्ध मुकदमा नहीं दर्ज हुआ तो 3 दिन के बाद जिला मुख्यालय पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। प्रदर्शन में सहायक विकास अधिकारी बद्रीनाथ पांडेय, धनजीत, ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम पंचायत सचिव कमलेश वर्मा, अंजू वर्मा, अंशु यादव, सोनम गुप्ता, जेपी वर्मा, अरुण दुबे, भीम सिंह रौनक, अवधेश प्रताप सिंह सहित विकासखंड में कार्यरत कर्मचारी भी शामिल रहे।