अयोध्या। व्यापार अधिकार मंच के संयोजक तथा भाजपा नेता सुशील जायसवाल ने प्रेस वार्ता में बांग्लादेश में हिन्दु पर हो रहे हमले को लेकर प्रधानमंत्री से प्रभावी कार्यवाही की मांग की है। उन्होंने जिलापंचायत द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में सम्पत्ति एवं विभव कर को तत्काल समाप्त करने की मांग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की है।
उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के उपरांत जिस प्रकार से हिसंक प्रर्दशन हो रहे है। हिन्दु की हत्या, महिलाओं के साथ बलात्कार हो रहा है। हिन्दु धर्मस्थलों में तोड़-फोड़ की जा रही है। हिंसा फैलाने वालों लोगों का देश में कब्जा हो गया है। वहां की सेना व अंतरिम सरकार इसे रोकना चाहिए। लेकिन वह इसे रोक में विफल हो रही है। देश की मोदी सरकार से मांग है इस पर प्रयास करें, कि बांग्लादेश में इस प्रकार की घटनाएं बंद हों।
उन्होनें कहा कि जिला पंचायत के द्वारा ग्रामीणांचल में सम्पत्ति एवं विभव का लगाया जाता है। सीपी टैक्स एक ऐसी कर प्रणाली है जिसमें 17 हजार प्रति वर्षिक आय पर जिला पंचायत द्वारा कर लगाया जाता है। जब कि सरकार द्वारा न्यूनतम मजदूरी 8000 तय की गई है। क्षेत्र में लाखों कर्मचारी अधिकारी गणमान्य व्यक्ति जिनकी आय लाखों करोड़ों रूपये वार्षिक है। उनको एक भी नोटिस विभाग के द्वारा कभी नहीं जारी की जाती है। केवल व्यापारियों का आरसी वा नोटिसों के द्वारा उत्पीडन स्वीकार नहीं अतः सरकार यथा शीघ्र सम्पत्ति एवं विभव कर को समाप्त करें।
इस अवसर पर राजीव मदान, विकास अग्रवाल, शैलेंद्र सोनी रामू, कमल कौशल ज़िला प्रभारी, आकाश जायसवाल, नीरज जायसवाल, मोहित सिंह बॉबी आदि उपस्थित रहे ।