जलालपुर अंबेडकर नगर। जलालपुर नगर पालिका परिषद में नित नए भ्रष्टाचार का खुलासा हो रहा है, अपनी चहेते ठेकेदारों को नियम विरुद्ध पहले समान आपूर्ति का दिया गया और बगैर सामान सप्लाई किए ही लाखों रुपया फर्जी ढंग से निकाल लिया गया। सभासद ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर इससे संबंधित शिकायत दर्ज करा कर जांच व कार्रवाई की मांग की है। प्राप्त शिकायत के अनुसार नगर पालिका परिषद जलालपुर में मऊ जनपद निवासी ठेकेदार को वॉटर टैंक, हाथ ठेला,व्हील बैरव के साथ प्लास्टिक और स्टील का कूडादान खरीदने का टेंडर दिया गया। चहेते ठेकेदार ने दो टैंकर कीमत लगभग 7 लाख और हाथ ठेला की खरीदारी की प्लास्टिक व स्टील का कूड़ा दान खरीद ही नहीं गया इसके बावजूद सेवानिवृत्ति ईओ व सेवानिवृत्ति बाबू ने मिली भगत कर कुल लगभग 43 लाख रुपए का भुगतान कर दिया जब यह जानकारी सभासदों को हुई तो उन्होंने इसकी जांच व कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कर दी। छाछू मोहल्ला के सभासद आशीष सोनी, उस्मापुर के पूर्व सभासद रमेश मौर्य समेत अन्य मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज करा कर लिखा कि यहां भ्रष्टाचार पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। शिकायत के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई ताजा मामला 43 लख रुपए से जुड़ा है जिसमें चहेते ठेकेदार ने पानी की टंकी और ठेला आदि घटिया किस्म खरीद लिया किंतु सभी वार्डों में एक भी कूड़ेदान नजर नहीं आ रहा है।
सभासद रमेश मौर्य ने बताया कि बाजार में 1500 से 2000 रुपये तक मिलने वाला प्लास्टिक का कूड़ेदान जहां 19 हजार 500 में वही स्टील का कूड़ेदान जिसका बाजार भाव 4500 से 5000 है ,32 हजार 999 रुपये में खरीद लिया गया है। यह सभी बिल कूट रचित फर्जी आधार पर तैयार किया गया है दोनों सभासदों ने टीम गठित कर जांच व कार्रवाई की मांग की है।
भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष शत्रुघ्न सोनी ने बताया कि पूरे नगर में कहीं स्टील का डस्टबिन लगा ही नहीं है यह बहुत बड़ा घोटाला है अगर जांच की जाए तो इसमें कई लोग फसेगे और नगर पालिका में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर व्याप्त है।