अंबेडकर नगर। एनटीपीसी टांडा द्वारा नैगमिक सामाजिक दायित्व कार्यक्रम के अन्तर्गत ‘बालिका सशक्तीकरण मिशन’ की एक माह की निःशुल्क आवासीय कार्यशाला प्रारंभ होगी। इस कार्यशाला में चयनित 40 बालिकाओं को एनटीपीसी-टांडा के आवासीय परिसर स्थित सरस्वती अतिथि भवन में पूरी तरह चाकचौबन्द सुरक्षा, स्वच्छता एवं चिकित्सा व्यवस्था के बीच रखा जाएगा।
कार्यशाला में सम्मिलित बालिकाओं को मेसर्स ‘ई सोल्यूशन’ संस्था के अलग-अलग विषयों के विशेषज्ञों द्वारा सामान्य हिंदी, अंग्रेजी, गणित के साथ ही योग, खेल, ड्राइंग व आत्मरक्षा आदि के बारे में सहज एवं सरल तरीके से जानकारी देकर उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा।
कार्यशाला का शुभारंभ बुधवार की अपराह्न सरगम प्रेक्षागृह में किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, भोलेन्द्र प्रताप सिंह एवं विशिष्ट अतिथि परियोजना प्रमुख बी.सी. पलेई होगें। कार्यशाला का समापन 12 जून को किया जाएगा।