बसखारी अंबेडकर नगर। एक सड़क हादसे में 20 वर्षीय युवती की दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना राष्ट्रीय राजमार्ग 233 से जुड़े फैजुल्लापुर लिंक मार्ग पर मंगलवार दोपहर के समय की बताई जा रही है।दुर्घटना कैसे हुई यह संशय का विषय बना हुआ है। कुछ स्थानीय लोगों की माने तो संजू देवी पुत्री निनकू को निवासी फैज्जुलापुर थाना बसखारी लिंक मार्ग पर पैदल जा रही थी। इसी रास्ते से घर-घर धान कूटने वाली मशीन को लेकर एक ट्रैक्टर जा रही थी। चर्चा है कि संजू देवी धान कूटने वाली मशीन में लगे पहिए की चपेट में आ कर गंभीर रूप से घायल हो गई। जिन्हें घायल अवस्था में बसखारी में स्थित एक निजी चिकित्सालय ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने संजू देवी की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। बताया जाता है कि संजू देवी के सर में चोट लग जाने के कारण उनकी मौत रास्ते में हो गई थी। जिसकी पुष्टी मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर पहुंचने के बाद चिकित्सकों ने भी कर दी। जबकि दुर्घटना को लेकर दूसरी तरफ चर्चा है कि युवती किसी के साथ स्कूटी से जा रही थी और जैसे ही धान कूटने वाली मशीन को ले जा रहे ट्रैक्टर को क्रॉस किया स्कूटी के अनियंत्रित होने से युवती सड़क पर गिर गई जिससे उसके सिर में चोट आई और उसकी मौत हो गई। फिलहाल इस संदर्भ में समाचार प्रेषण तक बसखारी पुलिस को कोई प्रार्थना पत्र नहीं प्राप्त हुआ है। इस संदर्भ में थाना प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह ने बताया कि प्रार्थना पत्र मिलने पर नियमानुसार अन्य विधि कार्रवाई की जाएगी।