अम्बेडकर नगर। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के युवा सम्मेलन में पहुंचे ओमप्रकाश राजभर ने सैय्यद सलार गाजी को पाजी बताया और कहा की गाजी को राजा सुहेल देव ने मारा था और इस लिए जो मेला गाजी के नाम से लगता था अब वह मेला राजा सुहैलदेव के नाम से मेला लगना चाहिए।
राजभर ने कहा की मेला उन लोगो के नाम लगना चाहिए जिन लोगो ने देश को लूटने से बचाया। उन्होंने राजासुहैल देव, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, गौतम बुद्ध, डाक्टर अम्बेडकर, के बिचारों के मेला लगने की बात कही।
उन्होंने ने गाजी के बारे मे भी बताया की मसूद गाजी काबुल से कई राजाओं को हराया था, इसके बाद जब वह बहराइच की तरफ बढा तब राजा सुहैल देव ने कुछ राजाओ के साथ बैठक कर बिचार बिमर्श कर उसे रोकने का प्लान बनाया इसके बाद उन्होंने गाजी को बहराइच के नानपारा मैदान मे घेर लिया जिसमें युद्ध 21दिन तक चला और राजा सुहैल देव ने कुठला नदी के किनरे गाजी को मारडाला था। ओम प्रकार राजभर ने कहा की गाजी ने सुहैल देव से पंगा लिया था इस लिए नेस्तनाबूत हो गया।