Saturday, January 18, 2025
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरकार्यक्रम आयोजित कर घरौनी कार्ड का किया गया वितरण

कार्यक्रम आयोजित कर घरौनी कार्ड का किया गया वितरण

Ayodhya Samachar


बसखारी अंबेडकर नगर। स्वामित्व योजना के तहत लाभार्थियों को संपत्ति कार्ड/ घरौनी कार्ड का वितरण विकासखंड बसखारी के ब्लॉक परिसर में एक समारोह आयोजित कर किया गया। शनिवार को ड्वाकरा हाल में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी बसखारी दिनेश राम व संचालन ऐडीओ पंचायत बृजेश सिंह ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक जयराम विमल व विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष मनोज मिश्र मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत  अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीपार्चन कर  की। घरौनी कार्ड का वितरण करते हुए जयराम विमल ने कहा कि संपत्तियों को लेकर हो रहे विवाद को खत्म करने के लिए भाजपा सरकार की यह योजना के तहत काफी कारगर साबित होगी। लोगों को इससे नई पहचान मिलेगी।मौजूदा सरकार लगातार गरीबों के कल्याण के लिए हमेशा नई योजना बनाकर उसका क्रियान्वयन कर रही है। विशिष्ट अतिथि मनोज मिश्र ने कहा कि बिना किसी भेदभाव के सबका साथ सबका विकास के मूल मंत्र  पर चलते हुए भाजपा सरकार सभी वर्ग के लाभार्थियों को लाभ प्रदान कर रही है। सरकार की ऐसी योजनाओं से देश में विकास का सपना पूरा हो रहा है। इस मौके पर केसी सिंह, अयोध्या प्रसाद गुप्ता, राजेश शुक्ला, जसवंत सिंह सहित लाभार्थी मौजूद रहे।

बसखारी विकासखंड के ग्राम पंचायत के 53 राजस्व गांव में 3722 घरौनी कार्ड वितरित किया गया। ब्लॉक परिसर में मोतिगरपुर, मसड़ा मोहनपुर, हरैया व बजदहिया पाईपुर के लाभार्थियों को कार्ड वितरण किया गया। जबकि शेष राजस्व गांव में पंचायत सचिव, ग्राम प्रधानों व पंचायत सहायक की मौजूदगी में लोगों को कार्ड वितरण किया गया जायेगा।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments