अम्बेडकर नगर । जिला मुख्यालय स्थित बी.एन. के. बी. पी. जी. कॉलेज में प्रवेश प्रारम्भ हो गया है। महाविद्यालय में स्नातक, परास्नातक और बीएड पाठ्यक्रम संचालित है। स्नातक और परास्नातक दोनों में प्रवेश पहले आओ और पहले पाओ के आधार प्रवेश दिया जाएगा। स्नातक स्तर पर हिंदी, संस्कृत, अंग्रेजी, भूगोल, समाजशास्त्र, राजनीति शास्त्र, मध्यकालीन इतिहास, शिक्षा शास्त्र, गृह विज्ञान और अर्थशास्त्र विषय संचालित है। जबकि परास्नातक स्तर पर हिंदी, अंग्रेजी, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र और भूगोल विषय संचालित है।
महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. शुचिता पांडेय ने सभी अभिभावकों से आग्रह करते हुए कहा कि यह महाविद्यालय जिले का एकमात्र गुण निष्ठ संस्थान है आप सभी अपने बच्चों का प्रवेश महाविद्यालय में कराएं। न्यूनतम फीस में उत्तम शिक्षा प्राप्त करें। सभी सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करें। स्मार्टफ़ोन, टैबलेट और छात्रवृत्ति शत-प्रतिशत क्रियान्वयन के कारण सभी छात्रों को देय है।
महाविद्यालय के मीडिया संयोजक डॉ. शशांक मिश्र ने बताया कि महाविद्यालय में एन.सी.सी., एन.एस.एस. और विद्यार्थियों के सांस्कृतिक उत्थान के लिए भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय से अनुदानित सन्त गोविंद साहब संस्कृति क्लब संचालित है। महाविद्यालय कैम्पस पूर्णतया वाई-फाई और सी.सी.टी.वी. से युक्त है। योगा और कंप्यूटर का सर्टिफिकेट कोर्स संचालित है। महाविद्यालय इसके अतिरिक्त महाविद्यालय में उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज का भी अध्ययन केंद्र है। इस अध्ययन केंद्र में जो विद्यार्थी नियमित अध्ययन नहीं कर सकते हैं, वह प्रवेश ले सकते हैं। इसमें लगभग सभी विषयों में स्नातक, परास्नातक और अनेकों डिप्लोमा पाठ्यक्रम संचालित हैं। प्रवेश ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से हो रहा है। विद्यार्थियों के व्यक्तित्व, सामाजिक और अकादमिक विकास के लिए राष्ट्रीय संगोष्ठी, कार्यशाला और कैरियर काउंसिलिंग का आयोजन होता रहता है।
महाविद्यालय कमजोर विद्यार्थियों के लिए निरंतर रेमेडियल क्लासेज चलाता है। महाविद्यालय के शिक्षक अलग-अलग विषयों के लिए नेट की तैयारी के लिए कक्षाएं संचालित करते हैं। इस तैयारी का परिणाम यह रहा कि इस वर्ष दिसंबर की परीक्षा में महाविद्यालय से अलग-अलग विषयों में 20 से अधिक विद्यार्थियों ने नेट की परीक्षा उत्तीर्ण की।हिंदी विभाग से आकाश तिवारी, कुंदन, अर्पित पटेल और विनीता पटेल ने नेट की परीक्षा उत्तीर्ण की।भूगोल विभाग से अकबरपुर निवासिनी शिवांगी मौर्या और डीहा सद्दरपुर निवासी सत्यवीर यादव ने नेट की परीक्षा उत्तीर्ण की। अंग्रेजी विभाग से प्रतिमा वर्मा ने नेट की परीक्षा उत्तीर्ण की है। समेत अनेकों विद्यार्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है।
महाविद्यालय के शिक्षकों के लगातार गाइडेंस से सरकारी सेवा में बिहार लोकसेवा आयोग से शिक्षक भर्ती में रबीना यादव, श्वेता यादव, कीर्ति पांडेय का चयन हुआ है। वहीं शिखा चौधरी का चयन लेखपाल, एसएससी के माध्यम से प्रिया तिवारी और शालिनी साहू का भारतीय रेलवे में हुआ।
आयोग से चयनित अध्यापकों के दिशा-निर्देश कारण महाविद्यालय से प्रतिवर्ष निरन्तर सी.यू.ई.टी.-परास्नातक प्रवेश परीक्षा में 40, विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में 50, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग-नेट की परीक्षा में 20 से ज्यादा विद्यार्थियों का चयन निरन्तर हो रहा।