अम्बेडकर नगर। 146 करोड़ देशवासियों को 12 लाख तक टैक्स फ्री का गैस गुब्बारा थमाकर देश की अर्थव्यवस्था का चौपटाध्याय लिखने वाली मोदी सरकार की वित्त मंत्री द्वारा बजट पेश करते ही शेयर बाजार सेंसेक्स हिचकोले खाने लगा उप्र कांग्रेस सदस्य और जिला कांग्रेस मीडिया प्रभारी डा विजय शंकर तिवारी ने आज केंद्र सरकार द्वारा पेश बजट को ड्रोन के सहारे उड़ता हुआ गैस का गुब्बारा बताते हुए कहा कि देश के ईमानदार नागरिकों के लिए यह बजट एक छलावा है .
पीसीसी सदस्य डा विजय शंकर तिवारी ने कहा गिरती हुई अर्थव्यवस्था और गिरते हुए रूपये को स्थिरता दे पाने में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री पूरी तरह से नाकाम साबित हुये हैं और देश को गुमराह करने के लिए खुद पीएम मोदी जी विदेशी चिंगारी तलाशते हैं.आम ब़जट को आम जनता, किसानों और लघु तथा मध्यम उद्योग विरोधी बताते हुए डा विजय शंकर तिवारी ने कहा कि जो भी व्यवस्था है वह अडानी अंबानी जैसे बड़े उद्योगपतियों की जेब भरने के लिए है इसमें भयानक बेरोजगारी का दंश झेल रहे करोड़ों युवाओं के लिए कोई भी व्यवस्था नहीं की गयी है इसके लिए भाजपा सरकार घोर निन्दा की पात्र है महीनों से किसानों का धरना-प्रदर्शन दिल्ली बार्डर पर चल रहा है कृषि प्रधान भारत में किसानों का एमएसपी के लिए आमरण अनशन भाजपा सरकार का किसान विरोधी असली चेहरा है पाप कार्न पर तीन लेयर का टैक्स लगानेवाली भाजपा सरकार का बजट 146 करोड़ देशवासियों को कोई राहत देनेवाला नहीं है, मोदी सरकार ने सीनियर सिटीजन और पत्रकारों की घोर उपेक्षा बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है।