जलालपुर अम्बेडकर नगर। आग लगने की सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड पहुंचकर आग पर काबू पाया, जबकि आग से किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है। जानकारी के अनुसार जलालपुर कोतवाली क्षेत्र सुरहुरपुर रोड स्थित एक मकान का है जहां अरुण कुमार का मकान बना हुआ है जहां घर की महिलाओं द्वारा मंगलवार शाम को गैस सिलेंडर पर दूध गर्म करते समय सिलेंडर में अचानक आग लग गई जिसे देख घर की महिलाओं में अफरा तफरी मच गई और पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पुलिस कर्मी रोहित सिंह आदि मौके पर पहुंचे और घर में घुसकर जायजा लिया तो सिलेंडर में आग लगा हुआ था जिसे बूझाकर सिलेंडर को बाहर निकाला गया तत्पश्चात फायर ब्रिगेड गाड़ी भी पहुंची इस घटना में किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ ।कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि आग की सूचना पर पुलिसकर्मी और फायर ब्रिगेड पहुंचे सिलेंडर में आग लगी थी जिसे बुझा दिया गया।