जलालपुर ,अंबेडकर नगर। जलालपुर पुलिस ने कई थानों में आधा दर्जन दर्ज मुकदमे के गैंगस्टर आरोपी को असलहा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । अपराध व अपराधियों के खिलाफ प्रभावी अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा के द्वारा चलाए जा रहे अभियान व अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार राय के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी जलालपुर देवेंद्र कुमार के मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह के नेतृत्व में स्वाट टीम के साथ आजमगढ़ जनपद के गैंगेस्टर एक्ट आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के सेठाकला जाने वाले रास्ते पर पुलिया के पास एक कार आती हुई दिखाई दिया जिसे पुलिस वालों ने रोका तो अचानक कार रोककर चालक सीट पर बैठा व्यक्ति भागने लगा पुलिस ने दौड़ा कर मौके से पकड़ लिया। पकड़े गए व्यक्ति से भागने का कारण पूछा गया तो उसने बताया कि मेरा नाम राकेश भारद्वाज पुत्र लालता प्रसाद निवासी गोसडी थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ का रहने वाला हूं कि मेरे खिलाफ जलालपुर में गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज है। पिछले काफी दिनों से छिपकर कही जा रहा था पुलिस वालों को देखकर मैं भागने लगा और मेरे पास असलहा भी है। पुलिस ने जब आरोपी का जामा तलाशी लिया तो 315 बोर का अवैध तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ, जिसके खिलाफ जलालपुर, मालीपुर, अकबरपुर थाने में कई मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाली प्रभारी संत कुमार सिंह उप निरीक्षक अंजनी कुमार हेड कांस्टेबल अशोक कुमार सिंह ,भरत शर्मा समेत स्वाट टीम के उप निरीक्षक अजय प्रताप सिंह हेड कांस्टेबल विकास ओझा समेत पुलिस कई लोग शामिल रहे।