अंबेडकर नगर। विधान परिषद सदस्य डॉ हरिओम पांडे की अध्यक्षता में एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा व जिलाधिकारी अविनाश सिंह की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत निशुल्क गैस कनेक्शन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
प्रदेश में तृतीय फेस के अंतर्गत 75 लाख प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत निशुल्क गैस कनेक्शन वितरण किया जाएगा। गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में गैस कंपनी के विक्रय प्रबंधक सहित जनपद से आई हुई मातृशक्ति (महिलाएं) उपस्थित रही।
कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि पात्र लाभार्थियों को प्रथम आवक प्रथम पावक के आधार पर उज्ज्वला योजना के अंतर्गत निशुल्क गैस कनेक्शन जनपद के समस्त गैस एजेंसियों द्वारा प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध कराया जाएगा। जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि उज्ज्वला योजना का लाभ पात्र लाभार्थियों को निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से दिलाया जाए। उन्होंने जनपद के पात्र लाभार्थियों से अपील करते हुए कहा इस योजना का लाभ लेने के लिए वह अपने परिवार के महिला मुखिया का बैंक पासबुक, राशन कार्ड की छाया प्रति एवं राशन कार्ड में अंकित सभी सदस्यों के आधार कार्ड की छाया प्रति के साथ पासपोर्ट साइज फोटो लेकर अपने निकटतम गैस एजेंसी से संपर्क कर इस योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक पात्र लाभार्थी इस योजना में ऑनलाइन आवेदन कर योजना का लाभ उठाएं।
कलेक्ट्रेट सभागार में उपस्थित एमएलसी डॉक्टर हरिओम पांडे द्वारा कार्यक्रम के दौरान अपने उद्बोधन में कहा गया कि नवरात्रि में दीपावली के शुभ अवसर पर सरकार द्वारा मातृशक्ति को उपहार स्वरूप निशुल्क गैस कनेक्शन भेंट कर शुभारंभ किया जा रहा है, उन्होंने कहा जहां नारियों की पूजा होती है वहां देवता निवास करते हैं।
कार्यक्रम के दौरान अपर जिलाधिकारी सदानंद गुप्ता ,जिला पूर्ति अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी सहित संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।