◆ विगत 10 वर्षों से श्याम बाबू गुप्ता के नेतृत्व में निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाकर लौटाई जा रही है लोगों के आंखों की रोशनी
बसखारी अंबेडकर नगर। सेवा, सुरक्षा, संघर्ष और समर्थवान धर्म एवं समाज निर्माण के लिए संकल्पित विश्व हिंदू परिषद के तत्वाधान में आगामी 7 फरवरी को निःशुल्क आखों की जांच व ऑपरेशन के कैम्प का आयोजन झारखंड महादेव मंदिर टांडा में होगा। विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सत्संग प्रमुख श्यामू बाबू गुप्ता के नेतृत्व में आयोजित इस कैंप में जांच के पश्चात मरीजों को बस से अयोधया ले जाने व ऑपरेशन कर टाण्डा वापस लाने की निःशुल्क व्यवस्था सुनिश्चित है। मरीजों को अपने साथ आधार कार्ड रखना अनिवार्य है। ऐसी जानकारी देते हुए आलोक चौरसिया ने बताया की प्रान्त सत्संग प्रमुख पूर्व विधायक प्रतिनिधि श्याम बाबू द्वारा बिगत 10 वर्षों से इस तरह का जिले भर में दर्जनों कैंप लगाकर लोगो की आखों में रोशनी लौटाने का प्रयास किया गया है। विश्व हिंदू परिषद व आंखों के ऑपरेशन के लिए लगाए गए निशुल्क कैंप के बारे में जानकारी देते हुए पूर्व विधायक प्रतिनिधि श्याम बाबू ने बताया संगठन कई तरह के सेवा प्रकल्प के माध्यम सेवा का कार्य करती है।बनवासी क्षेत्रों में एकल विद्यालय चलाकर गरीब व असहाय परिवार के बच्चो को शिक्षित कर उन्हें रोजगार मुहैया कराना,अयोध्या में ऐसे सुदूर अंचलों के भैया व बहनो को रामकथा,भागवत कथा का प्रशिक्षण देकर उन्हें धर्म के प्रचार प्रसार का जिम्मेदारी आय के स्रोत की सुव्यवस्था कराने का काम भी करती है।तो वही देश व धर्म के विरुद्ध उठने वाली आवाज को दबाने के लिए आंदोलन भी कर देश को उच्च शिखर पर स्थापित करने का मार्ग प्रशस्त करती है।