जलालपुर अम्बेडकर नगर। बाइक सवार दो ठग सोने का जेवर साफ करने का झांसा देकर लाखों के जेवरात लेकर फरार हो गये। ठगी की शिकार हुई पीड़िता के परिजनों ने पुलिस को सूचना दी, जिस पर सक्रिय हुई पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के आधार पर घटना की छानबीन कर रही है। घटना बुधवार दोपहर की है। नगर जलालपुर के वाजिदपुर मुहल्ले में दो बाइक सवार लोग पहुंचे और मोहल्ला निवासिनी महिला अफीफा पत्नी अब्दुल रहमान को जेवर चमकाने और साफ करने का झांसा दिया इसके बाद महिला एक सोने की चेन,दो सोने की अंगूठी व कान की बाली समेत अन्य आभूषण को साफ करने के लिए उन्हें दिया। इस बीच गहने साफ करते वक्त ठग ने एक टिफिन बाक्स निकाल कर उस में पानी व कुछ पीला रंग का पदार्थ डाल कर कहा कि इस को गैस पर गर्म कर दीजिए। महिला टिफिन का पानी गर्म करने घर के अंदर गयी तभी दोनों ठग सोने का आभूषण जिस का वजन लगभग 20 ग्राम था लेकर फरार हो गये। महिला बाहर निकली तो वहां मौजूद लोगों को न पाकर अवाक रह गयी आसपास खोजबीन करने के बाद न दिखने पर महिला के परिजनों ने कोतवाली जलालपुर पहुंच कर पुलिस से शिकायत की । सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना की छानबीन में जुटी है। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि जांच पड़ताल की जा रही है।