जलालपुर अम्बेडकर नगर। जमीन बिक्री के नाम पर जैतपुर थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति से 34 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। खास बात यह है कि रकम लेने के बावजूद जमीन किसी और को बेच दी गई और अब पैसे मांगने पर पीड़ित को धमकियां दी जा रही हैं। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर गुरुवार को पांच आरोपियों के विरुद्ध धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, जैतपुर थाना क्षेत्र के नेवादा पैकोली बाजार निवासी रणजीत सिंह पुत्र राज करण सिंह ने पुलिस में तहरीर दी कि उनके पुत्र दिलीप सिंह को व्यवसाय के लिए अयोध्या में जमीन की जरूरत थी। इस सिलसिले में उसकी मुलाकात जमीन खरीद-फरोख्त का कार्य करने वाले अखंड प्रताप और मधुबन के माध्यम से राजशेखर उर्फ बबलू कोरी निवासी रानोपाली (थाना अयोध्या) व लीलावती निवासी बछड़ा (अयोध्या) से कराई गई।
आरोपियों ने दिलीप सिंह को ग्राम सभा कुसमहा, तहसील अयोध्या में 17 विश्वा जमीन दिखाई, जो उसे पसंद आई। इस पर 8 जुलाई 2020 को दो लाख रुपये बयाने के रूप में दिए गए और बाद में किश्तों में कुल 34 लाख रुपये आरोपियों को दे दिए गए। बाद में पता चला कि उक्त जमीन किसी और को बेच दी गई है और अब तक न तो जमीन दिलाई गई और न ही पैसे वापस किए गए।
पैसा वापस मांगने पर अब पीड़ित को धमकियां दी जा रही हैं। रणजीत सिंह की शिकायत पर जैतपुर पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जैतपुर थाना प्रभारी वंदना अग्रहरि ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।