Friday, May 16, 2025
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्यानगर निगम के चार वार्डों को मॉडल जीरो वेस्ट जोन के रूप...

नगर निगम के चार वार्डों को मॉडल जीरो वेस्ट जोन के रूप में किया जाएगा विकसित 


अयोध्या। रामनगरी को साफ-सुथरा बनाने की दिशा में जल्द ही निर्णायक कदम उठाया जाएगा। इसके तहत एसबीआई फाउंडेशन और चिंतन एनवायरमेंटल रिसर्च एंड एक्शन ग्रुप के साथ नगर निगम समझौता करेगा। समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर शनिवार को हस्ताक्षर होंगे। यह जानकारी नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी मुकेश कुमार पांडे ने दी। उन्होंने बताया कि एसबीआई फाउंडेशन की सीएसआर के तहत कचरा प्रबंधन की दिशा में अग्रणी पहल की जाएगी। समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर के समय अयोध्या नगर निगम की ओर से महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी, नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा, सहायक नगर आयुक्त गुरुप्रसाद पांडे, एसबीआई फाउंडेशन के ओर से प्रेसिडेंट जगन्नाथ साहू, रितेश जैन और मुस्कान शर्मा उपस्थित रहेंगे। चिंतन संस्था की ओर से संस्थापक भारती चतुर्वेदी, अपूर्व अग्रवाल, प्रगुण गोयल कार्यक्रम में शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि तीन वर्षीय साझेदारी के तहत टिकाऊ ठोस कचरा प्रबंधन प्रणाली की स्थापना की जाएगी। इससे नगर के कचरे में कमी आएगी और आम नागरिकों को स्वच्छ जलवायु सुलभ होगी। इसके तहत नगर निगम के चार वार्डों को मॉडल जीरो वेस्ट जोन के रूप में विकसित किया जाएगा।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments