◆ वरिष्ठ जेल अधीक्षक के निरीक्षण में मामले का हुआ खुलासा
◆ तीन बंदी निरीक्षक को लापरवाही बरतने के आरोप में किया गया निलम्बित
अयोध्या। वरिष्ठ जेल अधीक्षक के निरीक्षण में जिला कारागार में चार बंदियों के मोबाइल का प्रयोग करने का मामला सामने आया है। जिसमें आरोपी बंदियों के खिलाफ कोतवाली नगर में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। जांच के दौरान लापरवाही पाये जाने पर वरिष्ठ जेल अधीक्षक उदय प्रताप मिश्र ने तीन बंदी निरीक्षको को निलम्बित किया है।
मामले को लेकर जेलर जितेन्द्र कुमार यादव ने कोतवाली नगर में तहरीर दी। तलाशी के दौरान एक पोलीथीन रखे तीन कीपैड मोबाइल उच्च सुरक्षा कक्ष के अहाते में विद्युत पोल के पास खुदाई के दौरान मिले। पूछताछ में इन मोबाइल का इस्तेमाल अंकित अग्रहरि निवासी लोहरी धनपतगंज थाना कूरेभार जनपद सुल्तानपुर, सचिन जायसवाल निवासी देवरिया बारुन बाजार थाना इनायत नगर, श्याम यादव निवासी खुर्दाबाद साहबगंज थाना कोतवाली नगर व अनूप भाटी निवासी साकीपुर थाना सूरजपुर जिला गौतमबुद्धनगर के द्वारा इनका इस्तेमाल करना पाया गया। वरिष्ठ जेल अधीक्षक उदय प्रताप मिश्र ने बताया कि निरीक्षण के दौरान मोबाइल मिला है। आरोपी बंदियों के खिलाफ कोतवाली नगर में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। ड्यूटी पर लापरवाही बरतने वाले तीन बंदी निरीक्षको अजय शर्मा, सुरेश व पप्पू यादव को निलम्बित किया गया है।