जलालपुर अम्बेडकर नगर। कटका थाना क्षेत्र के रफीगंज चौकी इंचार्ज सहित एक एसआई और दो कांस्टेबल को पुलिस अधीक्षक ने निलंबित कर दिया है।मामला अवैध असलहे के साथ पकड़े गये दो आरोपियों को बिना कार्रवाई कर के छोड़ने से जुड़ा है। बताया जाता है कि बीते दिनों चौकी इंचार्ज रफीगंज दिलेश कुमार सरोज ने कटका थाना क्षेत्र के हाफिजपुर निवासी सुहानी और पड़ोसी जनपद आजमगढ़ निवासी राम अनुज को अवैध असलहा के साथ गिरफ्तार किया था। आरोप है कि चौकी इंचार्ज व उनके स्टाफ के अन्य लोगों ने प्रलोभन के चक्कर में दोनों आरोपियों को बगैर उच्च अधिकारियों को बताएं छोड़ दिया ।इसकी शिकायत जब पुलिस अधीक्षक से हुई तो पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी को मामले की जाँच का निर्देश दिया था। जॉच में मामला सत्य पाए जाने पर पुलिस अधीक्षक ने चौकी इंचार्ज दिलेश कुमार सरोज,उपनिरीक्षक नासिर हुसैन व कांस्टेबल पंकज और विजय को निलंबित कर दिया ।मामले में पुलिस अधीक्षक ने जांच बैठा दिया है। पुलिस अधीक्षक के कार्रवाई की पुष्टि एसओ कटका विवेक वर्मा ने किया है।