आलापुर अंबेडकरनगर। जहांगीरगंज थाने की पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। लूट की योजना बनाते चार बदमाशों को गिरफ्तार कर अवैध असलहा, जिंदा कारतूस एवं खोखा, लूट का सामान व बाइक को बरामद किया। मालूम हो बीते दो दिनों से थाना राजेसुल्तानपुर मे दो मोबाइल छिनैती की घटनाएं हुई और एक घटना में बदमाशों ने चाकू मारकर घायल कर दिया जिसका मुकदमा थाना राजेसुल्तानपुर में मुकदमा दर्ज कर पुलिस बदमाशों तक पहुंचने का प्रयास कर रही थी। पुलिस टीम द्वारा शिवम महेश्वरी पुत्र विष्णु स्वरुप महेश्वरी निवासी सुल्तानपुरी नई दिल्ली व मोहित कुमार पुत्र रामबहादुर निवासी परकौली थाना जहांगीरगंज तथा सूरज पुत्र श्रीकान्त निवासी परकौली थाना जहांगीरगंज एवं शनी पुत्र चन्द्रभान निवासी केदरुपुर थाना राजेसुल्तानपुर को मोहम्मदपुर तिराहे के पास खड़े होकर आपस में लूट की योजना बनाते समय मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया।
पुलिस की गिरफ्त में आये बदमाशों के पास से एक अदद तमंचा 315 बोर व दो अदद् जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक अदद् खोखा कारतूस 315 बोर व एक अदद् चाकू लोहे का दो अदद् पंच लोहे का व छिने हुए दो अदद् मोबाईल फोन व एक अदद् पर्स बरामद कर एक सुपर स्पलैण्डर मोटर साईकिल को पुलिस ने जब्त किया । गौरतलब है कि राजेसुल्तानपुर क्षेत्र के देवरिया बाजार के पास सरयू नगर की ओर जाने वाले मार्ग पर चाकू व तमंचा दिखाकर दो मोबाइल की लूट तथा कठमोरवा गांव जाने वाली रोड पर चाकू मारकर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था।