जलालपुर,अंबेडकर नगर। बीते दिवस सड़क दुर्घटना में मृतकों का शव गांव पहुंचते ही पूरे गांव में मातम फैल गया। सभी मृतकों को एक साथ एक चिता पर मृतक के पिता द्वारा मुखाग्नि दी गई जिसे देख सभी की आंखों से आंसू छलक पड़े। बताते चलें कि मालीपुर थाना क्षेत्र के चितौना कला गांव निवासी सुनील पुत्र बैजनाथ अपनी पत्नी उमा ( 30) वर्ष पुत्री रिशू (10) वर्ष रितिका( 7) वर्ष व पुत्र अश्विन( 5) वर्ष के साथ बीते रविवार को अपने ससुराल वरक्षा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे। जहां सोमवार को सभी के साथ एक बाइक पर सवार हो कर घर वापस आ रहे थे तभी अकबरपुर में ट्रेलर की चपेट में आने से पुत्र अश्विन पांच वर्ष को छोड़कर सभी की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई थी जिसकी सूचना गांव में पहुंचते ही आग की तरह फैल गई और गांव में मातम पसर गया लोग आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया जिसका सोमवार को पोस्टमार्टम हुआ और आज मंगलवार को सुबह सभी मृतकों का शव जैसे ही गांव पहुंचा पूरे गांव में कोहराम मच गया मृतकों का शव नेमपुर घाट पर एक चिता बनाकर सभी मृतकों को रखा गया जिसको मृतक के पिता बैजनाथ द्वारा मुखाग्नि दी गई। ऐसी दृश्य को देखकर सभी लोग भावुक हो गए और आंखों से आंसू बहने लगे । जानकारी के अनुसार मृतका की पत्नी माह की गर्भवती भी थी। अब परिवार में मृतक के माता-पिता तथा मृतक का घायल पुत्र अश्विन बचा है फिलहाल घायल अश्विन की तबीयत में काफी सुधार है, जिसका इलाज जारी है।