Saturday, April 12, 2025
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्याबैंक कर्मी से लूट करने वाले चार गिरफ्तार

बैंक कर्मी से लूट करने वाले चार गिरफ्तार


◆ 24 घंटे में पुलिस ने किया मामला का खुलासा


अयोध्या। शुक्रवार को बैंक कर्मी से हुई लूट का पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा कर दिया है। मामले में चार आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से लूट के रूपये व एक अवैध तमंचा बरामद किया गया है।

दर्ज एफआईआर के अनुसार अयोध्या शहर के नाका निवासी त्रिपुरेश कुमार भारती ने बताया कि खजुराहट स्थित एएनएम सेंटर पर उसकी पत्नी कार्यरत जहां से वह 29 मार्च को सुबह गोरखपुर जाने के लिए निकला था। कार सवार चार युवकों द्वारा उससे पूछा गया कि कहां जाना है। वहीं जाने की बात करके उसे गाड़ी में बिठा लिया। कुछ दूर जाने के बाद बैग में रखे 24 हजार रूपये मोबाइल, आधार व पैन कार्ड छीन लिया।

मामले में पुलिस ने बलराम यादव पुत्र स्व0 शिवराम यादव गण्डई, बीकापुर, मंगल कुमार यादव पुत्र स्व0 गयाप्रसाद यादव दयालजोत, बीकापुर, महेन्द्र यादव पुत्र दानबहादुर यादव हरिवंशपुर मंगारी, बीकापुर, मान सिह यादव उर्फ मोनू पुत्र स्व0 भगवान बहादुर यादव हरिवंशपुर मंगारी, बीकापुर को महमदभारी प्राइमरी स्कूल के पास ग्राम सरायखर्गी से गिरफ्तार किया है। जिनके पास से लूटे गये 24 हजार रुपयों मे से 20500 रुपये नकद जिनमें बलराम के पास से 4900 रुपये, मंगल के पास से 4500 रुपये, महेन्द्र यादव के पास से 5500 रुपये व मानसिह यादव उर्फ मोनू के पास से 5600 रुपये बरामद किए गए है। महेन्द्र यादव के पास से अवैध तमंचा, व मंगल के पास से घटना मे प्रयुक्त वाहन स्विफ्ट कार बरामद किया गया है। इससे पहले बलराम पर चार, मंगल पर छः, महेन्द्र पर एक मुकदमा दर्ज हैं।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments