अयोध्या। जिले के मशहूर शिक्षाविद् तथा अयोध्या स्थित महाराजा इंटर कालेज के पूर्व प्रधानाचार्य सुधांशु मिश्र का मंगलवार को निधन हो गया। वे 82 वर्ष के थे। उनके निधन से शिक्षा जगत में शोक की लहर दौड़ गई। तीन दिन पूर्व स्वास्थ्य खराब होने के कारण परिजनों द्वारा उन्हें लखनउ स्थित निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। मंगलवार की सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली।
सुधांशु मिश्र अपने कार्यकाल के दौरान बेहद ही अनुशासन प्रिय थे। शिक्षा क्षेत्र में योगदान के लिए वर्ष 2003 में उन्हें राष्ट्रपति पुरूस्कार से सम्मानित किया गया था। उन्होंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय में पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. मुरली मनोहर जोशी के सानिध्य में फिजिक्स से एमएससी और बीएड किया।बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं को स्वयं के प्रयास से प्रतियोगिताओं में सफलता दिलाने में सहयोग किया। उन्होंने पूरा जीवन शिक्षा को सर्मपित किया था।
उनके परिवार में पुत्र अधिवक्ता सौरभ मिश्र, प्रो. गौरव मिश्र, पुत्रियां जिला मलेरिया अधिकारी नवनिधि मिश्रा व शिक्षिका स्वस्तिका मिश्रा को लगातार सांत्वना देने वालों का तांता लगा है।