Saturday, November 23, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरसुशासन दिवस के रूप में मनाया गया पूर्व प्रधानमंत्री का जन्मदिन

सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया पूर्व प्रधानमंत्री का जन्मदिन

Ayodhya Samachar

जलालपुर अम्बेडकर नगर। भाजपा द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिन को सुशासन दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया। पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी द्वारा जगह जगह कार्यक्रम आयोजित किए गए।

इसी कड़ी में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर जलालपुर नगर के विभिन्न शक्तिकेंद्रों और बूथो पर भाजपा नगर अध्यक्ष संजीव मिश्र के निर्देशन में मनाया गया।बूथ संख्या 213 पर किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष रामकिशोर राजभर, मीसम रजा के साथ साफ सफाई करने के उपरांत पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पर नगर अध्यक्ष संजीव मिश्र ने माल्यार्पण कर पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि दी और सुशासन को लेकर प्रतिबद्धता तथा ईमानदार राजनेता की छवि को याद करते हुए उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।

बूथ संख्या 225 पर किसान मोर्चा जिला मीडिया प्रभारी विकाश निषाद,सभासद अजीत निषाद, उस्मापुर में संदीप गुप्त, जलालपुर देहात में बबलू त्रिपाठी, जलालपुर मध्य में शीतल सोनी, आशाराम मौर्य।फरीदपुर में विक्की गौतम, दिलीप यादव के नेतृत्व में भाजपाइयों एवं लोंगो ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी।वहीं नरेंद्र इंटर कॉलेज स्कूल के प्रांगण में विधानसभा मीडिया संयोजक देवेश मिश्र के नेतृत्व में युवाओ ने अटल बिहारी वाजपेयी जी चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। एमएलसी प्रतिनिधि कृष्ण गोपाल गुप्ता ने माल्यार्पण करने के उपरांत बताया कि हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा, काल के कपाल पर लिखता हूं, मिटाता हूं…के रचयिता पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी भले ही हम सभी के बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी कविता प्रेरणा के रूप में आज भी हमारे दिलों में जीवित है। इस अवसर विभिन्न बूथों पर सीमा गुप्त, बेचन पांडे, केशव श्रीवास्तव, डेविड गोरे ,आशीष सोनी, संदीप गुप्त, सतनाम सिंह, महेंद्र नाथ पांडे,विनय मिश्र,अमित गुप्त, राजू नयन आदि मौजूद रहे।

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments