Thursday, April 3, 2025
HomeNewsब्राह्मणों को एक जुट कर, भाजपा को भारी मतों से जिताकर किंग...

ब्राह्मणों को एक जुट कर, भाजपा को भारी मतों से जिताकर किंग मेकर बने पूर्व विधायक खब्बू तिवारी


अम्बेडकर नगर। कटेहरी में उप चुनाव को भारी मतों से जिताने में ब्राह्मण समाज के अगुआ पूर्वांचल के शेर पूर्व विधायक इंद्र प्रताप तिवारी उर्फ खब्बू तिवारी का अहम रोल माना जा रहा हैं। ब्राह्मण को लामबंद कर पूर्व विधायक इस भारी जीत के किंग मेकर माने जा रहे हैं। भाजपा प्रत्याशी का टिकट फाइनल होने के बाद जिस तरह से विधान सभा कटहरी क्षेत्र के ब्राह्मण मतदाता नाराज थे ,उससे यह लगता था कि ब्राह्मण समाज का मत भाजपा की तरफ नहीं जाएगा। विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के तमाम बड़े नेताओं ने विधान सभा कटेहरी में ब्राह्मणों को गुमराह करने केलिए डेरा डाल रखा था। माता प्रसाद पांडे नेता प्रतिपक्ष पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे सहित दर्जनों नेता  पूरे कटहरी क्षेत्र के ब्राह्मण बाहुल्य क्षेत्र में जाकर समाजवादी के पक्ष में ब्राह्मण मत को बरगलाने का खूब प्रयास किए,और अपने समाज का प्रत्याशी न मिलने के कारण नाराज ब्राह्मण समाज सपा के नेताओं के बरगलाने में सपा के पक्ष में मतदान करने का मन बना ही रहा था कि भाजपा ने भी ब्राह्मण मतों को सहेजने के लिए दिग्गज नेता बाहुबली पूर्व विधायक को मैदान में उतार दिया। पूर्व विधायक के मैदान में उतरते ही कटेहरी के  ब्राह्मण समाज में एक नई ऊर्जा आई और खब्बू तिवारी के निवेदन को स्वीकार कर नाराजगी खत्म करते हुए भाजपा के पक्ष में लामबंद होकर मतदान के लिए तैयार हुआ। परिणाम यह रहा कि भाजपा प्रत्याशी रिकॉर्ड मत पाकर विजई हुए।

प्रचार के दौरान कई दर्जन गांव में चौपाल लगा कर भाजपा प्रत्याशी को जिताने की अपील की। उन्होने कटेहरी क्षेत्र के अपने समाज के लोगों से कहा था कि यह चुनाव धर्म राज का नहीं हैं यह चुनाव आप के भाई खब्बू तिवारी का,यह चुनाव राष्ट्र के सम्मान और कटेहरी के विकास का हैं। ब्राह्मण समाज ने भाजपा के पक्ष में मतदान कर पूर्व विधायक का सम्मान बढ़ाया। पूर्व विधायक इंद्र प्रताप तिवारी ने कहा कि यह जीत धर्मराज और खब्बू तिवारी की जीत नहीं हैं।यह जीत पूरे विधान सभा के एक एक मतदाता और पूरे ब्राह्मण समाज की जीत हैं। पूर्व विधायक के साथ इस जीत में पूर्व सांसद हरिओम पांडे, आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु,क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्र, पूर्व प्रत्याशी अवधेश द्विवेदी,पूर्व जिलाध्यक्ष मिथलेश त्रिपाठी का भी ब्राह्मण मतदाताओं को एक मंच पर लाने में काफी अहम भूमिका रही।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments