अयोध्या। पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय पवन ने तिहुरा मांझा गुड़ियाना में हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा के खिलाफ चौपाल लगाई। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि किसानों के साथ कम्पनी के बाउंसर द्वारा लगातार दबाव बनाकर जमीन और मकान लेने की साजिश की जा रही है। शासन व प्रशासन किसानों का उत्पीड़न को रोकने का कार्य करें।
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी किसानों के साथ मजबूती से खड़ी है और जरूरत पड़ी तो किसानों की जमीन बचाने के लिए आंदोलन भी किया जाएगा। यहां के किसान कई पीढियां से रहकर खेती किसानी करके अपने परिवार की रोजी-रोटी चला रहे हैं ऐसे में इन किसानों का उत्पीड़न कतई नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कम्पनी के बाउंसर द्वारा किसानों को लगातार परेशान किया जा रहा है। जमीन के साथ मकान भी लेने की जानकारी देते हुए उसे खाली करने के लिए लगातार दबाव बनाया जा रहा है।
उन्होंने आरोप लगाया कि किसान कह रहे है। कम्पनी के लोग रास्ते को भी अवैध रूप से बंद करना चाहते है। रमेश कोरी पुत्र राम उजागिर की 13 बिसवा जमीन को ग्रुप ने जबरदस्ती अपने कब्जे में कर लिया। दूसरा मामला महादेव पुत्र संतराम मांझी का है जिन्होंने अपनी जमीन नहीं बेचा फिर भी कम्पनी ने अपने कब्जे में ले लिया। मौके पर मुख्य रूप से प्रधान राजकरण यादव, प्रधान रामू यादव, प्रधान सुरेंद्र यादव, क्षेत्र पंचायत सदस्य रमेश यादव, दूधनाथ यादव, प्रदीप यादव, राम रूप मांझी, राजदेव यादव, रविंद्र यादव, राहुल यादव, रविंद्र यादव, चंद्रभान यादव, नरेंद्र यादव, हरिराम मांझी मौजूद रहे।