Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर पूर्व जिलाध्यक्ष ने वितरित किया आयुष्मान कार्ड

पूर्व जिलाध्यक्ष ने वितरित किया आयुष्मान कार्ड

0
114

बसखारी अंबेडकर नगर। भाजपा सरकार ने गरीबों के लिए आयुष्मान कार्ड के रूप में जो तोहफा दिया है वह सराहनीय है। इसके पूर्व की सरकारे गरीबों के इलाज में इस तरीके का सहयोग देने के बारे में सोच भी नहीं सकी थी। एक समय था कि जब किसी गरीब के घर कोई बीमार होता था तो सहयोग राशि के लिए नेताओं का चक्कर लगाना पड़ता था।

 उक्त बातें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसखारी में गांधी जयंती के अवसर पर आयुष्मान कार्ड वितरण करते हुए निवर्तमान जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी डॉक्टर मिथिलेश त्रिपाठी ने कही। उन्होंने सभी पात्र लोगों से आयुष्मान कार्ड बनवाने की अपील करते हुए कहा कि  आयुष्मान कार्ड धारक प्रतिवर्ष पांच लाख रुपए तक इलाज सरकारी खजाने से करवा सकता है। इस दौरान पर 32 लोगों को आयुष्मान कार्ड वितरित किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भाजपा नेता रूद्र प्रसाद उपाध्याय, राजेंद्र निषाद, अनुराग तिवारी, बबलू उपाध्याय, सीएससी प्रभारी डॉक्टर के सी यादव, बीपीएम नूरुद्दीन सहित भारी संख्या में लाभार्थी, आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं आशा बहू मौजूद रही।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here